Monday, January 25, 2010

तेलंगाना के लिए-जागो रे................



तेलंगाना आंदोलन चरम पर है। और इसके समर्थन में राज्य की संसदीय राजनैतिक पार्टियों से लेकर वकील, छात्र, मेडिकल छात्र समर्थन में आ गए हैं। यहां तक कि माओवादियों ने भी इसका समर्थन किया है। आंध्र के परंपरागत कलाकार भी अपनी धुनों से अलख जगाने में जुट गए हैं। तेलंगाना की मांग को लेकर पहली बार 1969 में प्रदर्शन हुआ। 1972 में पृथक तेलंगाना राज्य का आंदोलन विधिवत रूप से शुरू हुआ।

No comments: