Sunday, September 13, 2009
बांध परियोजना के लिए 12.7 लाख लोग विस्थापित
बीजिंग, 13 सितंबर : चीन ने यांग्तजी नदी पर विवादास्पद बांध थ्री गारजेज बांध के निर्माण के लिए 12.7 लाख लोगों को अन्यंत्र भेजा है। सरकारी मीडिया ने थ्री गोरजेस परियोजना निर्माण समिति के कार्यालय में उपप्रमुख लू चुन के हवाले से यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि लोगों को दूसरी जगह बसाने के काम को 17 साल में लगभग पूरा कर लिया गया है। लू ने कहा कि 12.7 लाख लोगों के दूसरी जगह बसाने का काम 12 शहरों से जुड़ा हुआ है। चीनी अधिकारियों ने इससे पहले संकेत दिया था कि इस विवादास्पद परियोजना के लिए 14 लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ सकता है। इस बीच।,632 औद्योगिक एवं खनन फर्मों को बंद कर दिया गया है या स्थानांतरित कर दिया गया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)